अररिया के DFO ने 75वां वन महोत्सव का किया शुभारंभ

अररिया के DFO ने 75वां वन महोत्सव का किया शुभारंभ

अररिया : बिहार सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से सोमवार से 75वां वन महोत्सव का शुभारंभ किया गया है। जिसका शुभारंभ अररिया जिला में भी खेल भवन में आयोजित एक समारोह से किया गया। पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अररिया वन प्रमंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में डीएफओ मेघा यादव, एसपी अमित रंजन समेत अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

आपको बता दें कि 75वां वन महोत्सव के तहत जिले में वृक्षारोपण कर जिले को पेड़ों से अच्छादित करने का संकल्प लिया गया।मौके पर डीएफओ ने सभी विभागों के सहयोग से जिले में फरवरी माह तक वन महोत्सव के तहत आठ लाख पेड़ पौधे लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले वन महोत्सव में जिले में पांच लाख पेड़ लगाए गए और इस बार सबों के सहयोग से इस टारगेट को पूरा किया जाएगा। मौके पर खेल भवन परिसर में अधिकारियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने पौधारोपण कर राज्यस्तरीय वन महोत्सव-2024 का किया शुभारंभ

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

मंटू भगत की रिपोर्ट

Share with family and friends: