मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन पर गिरा तोरणद्वार, सिर पर लगी चोट

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन पर गिरा तोरणद्वार, सिर पर लगी चोट

रांंची: मुख्यमंत्री रविववार को सरायकेला-खरसावां के आदित्यपुर में चोटिल हो गए। रविवार की शाम करीब चार बजे बैठक में भाग लेने के लिए नोबांता होटल से निकल रहें थे,जैसे ही वह गेट से बाहर निकले उनके सिर पर तोरणद्वारा गिर पड़ा,इस से मुख्यमंत्री के सिर पर हल्की चोट लगी।

अचानक घटी घटना को देखते हुए मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षार्मी सक्रिय हो गए। होटल के एक कमरे में उनका मेडिलक टीम ने प्राथमिक उपचार किया। थोड़ी देर तक होटल में आराम करने के बाद मुख्यमंत्री अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।

 

 

Share with family and friends: