आरा : शहर के नवादा थाना क्षेत्र के करमन स्थित बोरिंग के समीप शनिवार की देर शाम आपसी टक्कर हो जाने के कारण हथियारबंद बदमाशों ने एक किशोर को गोली मार दी। जख्मी किशोर को गोली दाहिने पैर में जांघ पर लगी है। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद परिजन द्वारा पहले उसे निजी अस्पताल में जाया गया। उसके बाद वहां से उसे आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, जख्मी किशोर नवादा थाना क्षेत्र के पूर्वी नवादा रस्सी बागान मोहल्ला निवासी डोमा राय का 17 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार है। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। वहीं घटना की सूचना पाकर नवादा थानाध्यक्ष कमलजीत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं।
यह भी पढ़े : सड़क हादसे में सब जज जख्मी
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट