बोधगया में गिरा आर्मी का एयरक्राफ्ट, ट्रेनिंग ले रहे 2 महिला-पुरुष पायलट सुरक्षित

बोधगया में गिरा आर्मी एयरक्राफ्ट, ट्रेनिंग ले रहे 2 महिला-पुरुष पायलट सुरक्षित

बोधगया : बोधगया के बगदाहा के कंचनपुर गांव में एक बार फिर आर्मी का एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग के दौरान गिर गया। हालांकि इस पर सवार रहे दो ट्रेनिंग पायलट को मामूली रूप से चोटें आई है। बताया जाता है कि इसमें आर्मी का एक महिला और एक पुरुष पायलट थे। ट्रेनिंग के दौरान इस एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी आने के कारण बोधगया के बागदाहा के समीप कंचनपुर के खेत में गिर गया।

जानकारी के अनुसार, एयरक्राफ्ट के पंखे में खराबी आई थी और अचानक पंखा चलना बंद कर दिया जिस कारण एयरक्राफ्ट खेत में जा गिरा, दोनों ट्रेनिंग पायलट सुरक्षित है। जिसे आर्मी के जवान पहुंच कर एयरक्राफ्ट को अपने साथ ले गई है। बता दें कि गया में ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी है जहां एयरक्राफ्ट से जुड़े आर्मी के जवानों को ट्रेनिंग दिया जाता है। यह एयरक्राफ्ट दो से 400 फीट की ऊंचाई तक उड़ता है। बता दें कि इससे पहले भी वर्ष 2022 में भी ट्रेनिंग के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण खेत में गिर गया था।

आशीष कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: