रांची जमीन विवाद में सेना और स्थानीय लोग आमने-सामने…….

रांची जमीन विवाद में सेना और स्थानीय लोग आमने-सामने.......

Ranchi- राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में एक जमीन की घेराबंदी के दौरान विवाद हो गया। यह विवाद वहां के स्थानीय लोगों और सेना के जवानों के बीच में हुई है। यह विवाद ईदगाह की जमीन को लेकर हुआ है। यह घटना जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के कचनार टोली की बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें-हॉस्टल में मन नहीं लग रहा बोलकर युवती ने कर ली सुसाइड….. 

दोनों पक्ष कर रहे हैं दावा

जानकारी के अनुसार कचनार टोली स्थित जमीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया। सेना का कहना है कि वह जमीन सेना की है जिसपर स्थानीय लोग जबरदस्ती कब्जा करना चाह रहे हैं। जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि वह जमीन वर्षो से गांव की है।

ये भी पढ़ें-उठनी थी डोली, उठ गई अर्थी,………

मामले को बढ़ता देख सेना ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को जमीन के कागजात लेकर थाने बुलाई है।

 

Share with family and friends: