भोजपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या समस्तीपुर लोकमान्य तिलक साप्ताहिक ट्रेन के शौचालय के पास से 4 दिन से लापता आरा निवासी एक छात्र का शव बरामद हुआ है। शव के मिलने से यात्रियों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। इसके बाद दिव्यांग बोगी में मौजूद अन्य यात्रियों ने मामले की सूचना जबलपुर रेल थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर जबलपुर रेल पुलिस ट्रेन के दिव्यांग बोगी में पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया।
जानकारी के अनुसार मृत छात्र टाउन थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा मोहल्ला वार्ड नंबर 29 निवासी शिवमुनी यादव का 17 वर्षीय पुत्र संजय कुमार है। वह आर के दत रोड स्थित जैन स्कूल मैं पढ़ता था एवं नवी कक्षा का छात्र था। इसके बाद जबलपुर रेल पुलिस ने मृतक के शव को आरा भेज दिया गया। वही परिजन द्वारा मृत छात्र की प्रेमिका व उसके परिवार वालों पर उसे घर से भागा कर ले जाने एवं गला दबाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है।
भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- GAYA में दिनदहाड़े जापानी महिला के साथ लूट, एक गिरफ्तार, तीन फरार
TRAIN TRAIN TRAIN
TRAIN
Highlights