पटना : जहानाबाद लोकसभा सीट से बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व सांसद अरुण कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि हमारे अनुसार समय से पहले बिहार में विधानसभा चुनाव नहीं होगा।लेकिन नीतीश कुमार चाहते हैं कि समय से पहले चुनाव हो जाए लेकिन बीजेपी नहीं चाहती है। अरुण कुमार ने कहा कि जिस तरीके से लोकसभा चुनाव का परिणाम आया उससे भाजपा डरी हुई है।
वहीं नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में आने पर पूर्व सांसद अरुण कुमार ने कहा कि उनको आना चाहिए। पिता नीतीश और नाना की विरासत को बचाएंगे। उनके आने से युवाओं में भी जोश और जुनून बढ़ेगा। मेरा तो उनका बेटा कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं है लेकिन युवाओं को राजनीति में आनी चाहिए।
यह भी पढ़े : चिराग के चाचा को लगा बड़ा झटका, कार्यालय वापस लेगी बिहार सरकार
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट