अरविंद केजरीवाल ने ईडी से ऑनलाइन पूछताछ करने की रखी मांग, ED ने दिया ये जवाब

अरविंद केजरीवाल

देशभर में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय काफी एक्टिव मोड पर काम कर रही है. झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने के बाद अब ईडी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से कथित शराब घोटाला मामले में पूछताछ करना चाहती है. ईडी अरविंद केजरीवाल को 8 समन भेज चुकी है लेकिन अब तक केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं और आज उन्होंने ईडी को एक जवाब भेजा है कि वे पूछताछ के लिए तैयार हैं लेकिन पूछताछ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो.

आम आदमी पार्टी ने जारी किया बयान

आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से आज यानी 4 मार्च को जारी बयान के मुताबिक, “आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से ईडी को जवाब भेजा गया है. उन्होंने कहा है कि ये समन गैर-कानूनी हैं. वह इसके बाद भी उनके जवाब देने को तैयार हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी से 12 मार्च, 2024 के बाद की तारीख मांगी है. वह इस डेट के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल होंगे.”

ईडी का जवाब

अरविंद केजरीवाल के ऑनलाइन माध्यम से पूछताछ की मांग को ईडी ने खारिज कर दिया है. सूत्रों की मानें तो ईडी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए तैयार नहीं है. ईडी अरविंद केजरीवाल से आमने-सामने पूछताछ करना चाहती है. ईडी ने अपने जवाब में कहा कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ का कोई प्रावधान नहीं है.

ईडी अरविंद केजरीवाल को कर सकती है गिरफ्तार ?

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल के मन में भी गिरफ्तारी का भय बना हुआ है. वहीं जनता के मन में यह सवाल लगातार उठ रहे होंगे कि अगर 8 समन के बाद भी अरविंद केजरीवाल  ईडी के सामने पेश नहीं हुए तब क्या होगा.

कानून के जानकारों बताते हैं कि सीएम केजरीवाल के बार-बार पेश नहीं होने पर ED उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी कर सकती है. उसके बाद भी पेश नहीं हुए तो धारा 45 के तहत गैर जमानती वारंट जारी कर सकती है.

ईडी के सामने पेश नहीं हो पाने की ठोस वजह बताई जाती है तो ED समय दे सकती है. फिर दोबारा नोटिस जारी करती है. PMLA में नोटिस की बार-बार अवहेलना पर गिरफ्तारी हो सकती है.

क्या समर्थन जुटाने के नाम पर केजरीवाल लगा रहें है एक तीर से दो निशाने

 

 

 

Share with family and friends: