अरविंद केजरीवाल कल मिलेंगे एलजी से, दे सकते हैं सीएम पद से इस्तीफा

अरविंद केजरीवाल

Desk. खबर राजधानी दिल्ली से है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल शाम 4:30 बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलेंगे और इस दौरान वे अपना इस्तीफा दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को बैठक के लिए एलजी सक्सेना से समय मांगा है। इसको लेकर उनके इस्तीफे की भी अटकलें लग रही हैं।

सीएम अरविंद केजरीवाल कल दे सकते हैं इस्तीफा

बता दें कि, रविवार को अरविंद केजरीवाल ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस्तीफा देने के फैसले की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था, “मैं 2 दिन बाद इस्तीफा देने जा रहा हूं; लोगों से पूछें कि क्या मैं ईमानदार हूं; जब तक वे जवाब नहीं देंगे तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. मैं सीएम की कुर्सी पर तभी बैठूंगा जब लोग मुझे ईमानदारी का सर्टिफिकेट देंगे; जेल से बाहर आने के बाद ‘अग्निपरीक्षा’ देना चाहता हूं।”

दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले से जुड़े केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दायर भ्रष्टाचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर दिल्ली की तिहाड़ जेल से बाहर आने के दो दिन बाद अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा की है। इस घोषणा के बाद दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीएम पद की शपथ लेने वाले नेता का चुनाव करने के लिए विधायक दल की बैठक होगी।

सौरभ भारद्वाज ने कहा, “पिछले दो वर्षों में भारतीय जनता पार्टी ने जो किया है, उसके बावजूद मुख्यमंत्री को अभी भी लोगों और उनकी ईमानदारी पर भरोसा है… दिल्ली के लोग चुनाव कराने के लिए उत्सुक हैं ताकि वे वोट कर सकें और अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बना सकें।”

Share with family and friends: