Desk. खबर राजधानी दिल्ली से है। विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो दिल्ली की सभी महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह दिये जाएंगे। साथ ही आज दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए हर महीने महिलाओं को 1000 रुपये देने का प्रस्ताव कैबिनेट से पास कर दिया है।
अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान
इसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हमारी सरकार ने दिल्ली की हर महिला को हजार रुपये देने की योजना शुरु कर दी है। चुनाव के बाद हम दिल्ली की हमारी सभी माताओं-बहनों को हर महीने 2100 रुपये उनके अकाउंट में देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने आज अपना वादा पूरा किया। दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने हर महीने महिलाओं को 1000 रुपये देने का प्रस्ताव पास किया।
उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए पंजीकरण कल से शुरू होगा। उन्होंने कहा, “मैंने पहले हर महिला को 1000 रुपये देने का वादा किया था। लेकिन कुछ महिलाएं मेरे पास आईं और कहा कि महंगाई के कारण 1000 रुपये पर्याप्त नहीं होंगे। इसलिए सभी महिलाओं के खाते में 2100 रुपये जमा किए जाएंगे। यह प्रस्ताव पारित हो गया।”
इस साल मार्च में तत्कालीन केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री सम्मान योजना के तहत राष्ट्रीय राजधानी में 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने की घोषणा की थी। आज अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना दिल्ली सरकार के लिए वरदान साबित होगी क्योंकि इसे मासिक वित्त पोषण से लाभान्वित होने वाली माताओं और बहनों का आशीर्वाद मिलेगा।
कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के बाद अरविंद केजरीवाल 13 सितंबर को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया था। इसके चार दिन बाद उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि, 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए जनवरी 2025 में चुनाव होने की उम्मीद है। आम आदमी पार्टी ने अब तक चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों की दो सूची जारी की है।