आसनसोल -वाराणसी -आसनसोल एक्सप्रेस 31 मई को रहेगी रद्द

रेल खबर।

पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल के ग्रैंड कार्ड सेक्शन में बँधुवा-टनकुप्पा स्टेशनों के बीच डाउन लाइन में पुल संख्या 416 पर पुनः गार्डर लगाया जाएगा.

इसे लेकर पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल के ग्रैंड कार्ड सेक्शन 31 मई  को ट्रैफ़िक एवं पावर ब्लॉक लिया जाएगा.

इसके लिए ट्रेन परिचालन में बदलाव किया गया है .

इस कारण एक ट्रेंन को रद्द किया गया है

तो कुछ ट्रेनों को नियत्रंण करने का फैसला लिया गया हैं.

रद्द होने वाली ट्रेंन

इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी हैं।अधिसुचना के मुताबिक 31 मई को आसनसोल से चलने वाली गाड़ी संख्या 13553 आसनसोल -वाराणसी एक्सप्रेस को आसनसोल से रद्द कर दिया गया है.

वही गाड़ी संख्या 13554 वाराणसी -आसनसोल एक्सप्रेस को वाराणसी से रद्द कर दिया गया हैं.

.Indian Railways :रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर ,बिहार और झारखंड से गुजरने वाली  इन 30 जोड़ी ट्रेनों में मिलेगी बेडरोल और लिनेन की सुविधा

नियत्रित होकर चलने वाली ट्रेंन

वही 30 मई को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली -पूरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेलवे एवं दीन दयाल उपाध्याय मंडल के बीच 90 मिनट नियंत्रित होकर चलाया जाएगावही गाड़ी संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट -हटिया एक्सप्रेस 31 मई को 20 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा.

मार्ग बदल कर चलने वाली ट्रेंन

वही 30 मई को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली  गाड़ी संख्या 12382 नई दिल्ली- हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस भाया दीनदयाल उपाध्याय-पटना-झाझा-आसनसोल होकर चलेगी.यानि यह गाड़ी 31मई को गया -धनबाद नहीं आएगी। वही 30 मई को आनंद विहार से प्रस्थान करने वाली  गाड़ी संख्या 12818 आनंद विहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस भाया सोन नगर- गढ़वा रोड- बरकाकाना-मुरी होकर चलेगी।यह गाड़ी गया, गोमो नही आएगी.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 6 =