रांची : राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने
एक विवादास्पद ट्वीट किया है, जिसे लेकर भाजपा नेताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है.
वहीं रांची की मेयर आशा लकड़ा ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि
फ़िल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा की ओछी मानसिकता का प्रमाण है.
फ़िल्म निर्देशक ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी कर
सम्पूर्ण भारतीय महिलाओं का अपमान किया है.
भारत की लोकप्रतिनिधि व राज्यपाल जैसे महत्वपूर्ण पद पर
कार्य कर चुकी द्रौपदी मुर्मू का उन्होंने अपमान किया है.
विकृत मानसिक से ग्रसित हैं राम गोपाल वर्मा

आशा लकड़ा ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू न सिर्फ जनजातीय समाज से हैं, बल्कि संघर्षशील महिला हैं.
भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री व रांची की मेयर होने के नाते मैं भी जनजातीय समाज से ही हूं.
फ़िल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा की टिप्पणी से यह प्रतीत होता है कि
वे विकृत मानसिकता से ग्रसित हैं. मैं जनजातीय समाज से आह्वान करती हूं कि
फ़िल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा द्वारा एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर
की गई टिप्पणी का विरोध करें और जब तक वे अपने इस कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी न मांगे, विरोध-प्रदर्शन जारी रखें.
बता दें कि ‘रंगीला’ ‘सरकार’ और ‘सत्या’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके वर्मा ने, एनडीए की राष्ट्रपति पद उम्मीदवार पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘अगर द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन हैं? और उससे भी ज्यादा जरूरी ये है कि कौरव कौन हैं?’’ उनके इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर भी जनता ने आड़े हाथों लिया और आपत्ति दर्ज करवाई.
दर्ज हो सकता है मामला
अब भाजपा के नेताओं गुडूर रेड्डी और टी. नंदेश्वर गौड़ ने, हैदराबाद के एबिड्स पुलिस स्टेशन में राम गोपाल वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. उनका आरोप है कि वर्मा ने एनडीए की राष्ट्रपति पद उम्मीदवार मुर्मू पर अपमानजनक टिप्पणी की है. एबिड्स पुलिस इंस्पेक्टर बी. प्रसाद राव ने वर्मा के खिलाफ हुई शिकायत के बारे में बताया, हमें शिकायत मिली है और इसे कानूनी सलाह के लिए भेज दिया गया है. कानूनी सलाह मिलने के बाद, हम वर्मा पर एस.सी./एस.टी एक्ट के अंतर्गत शिकायत दर्ज करेंगे.
राम गोपाल वर्मा ने दी सफाई
एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘‘यह पूरी ईमानदारी से विडंबना के तौर पर कहा गया है और इसका कोई अन्य मकसद नहीं है. द्रौपदी महाभारत में मेरा फेवरेट किरदार है लेकिन चूंकि यह नाम बहुत रेयर है, मुझे इससे जुड़े किरदार याद आ गए और मैंने यही जताया. किसी की भी भावनाओं को आहत करने का कोई इरादा नहीं है.’’
नेताओं पर भी किया कमेंट
एक अन्य ट्वीट में राम गोपाल वर्मा ने नेताओं पर एक दूसरे को गिराने को लेकर भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा, ‘‘जब सभी नेता एक दूसरे की पीठ में छुरा घोंपने और गिराने में लगे हुआ हैं, हैरानी होती है कि उनके पास समय कब होगा और जनता की समास्याओं को देखने की एनर्जी कब होगी जो कि उनका प्राइमरी काम है.’’
रिपोर्ट: शाहनवाज
Ranchi- एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को मिल सकता है झामुमो का साथ?
Highlights