Nalanda– बिहारशरीफ स्थित एक निजी क्लीनिक में एक महिला अपने आप को आशा कार्यकर्ता बता कर परिजनों का पहले विश्वास में लिया उसके बाद नवजात को लेकर फरार हो गयी.
चण्डी निवासी बबन मांझी की पत्नी पूजा कुमारी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल में पूजा ने एक लड़के को जन्म दिया. लेकिन प्रसव के बाद पूजा की तबीयत बिगड़ने लगी. आनन फानन में परिजनों ने पूजा को अम्बेर रोड में स्थित एक निजी क्लनिक में भर्ती करवाया.
इसी अस्पताल में एक महिला अपने आप को आशा कार्यकर्ता बता कर प्रसूता के पास गयी. महिला ने पूजा के पति को नास्ता लाने का कहा. पूजा का पति बबन मांझी नास्ता लेने के लिए चला गया, लेकिन जब वह लौट कर आया तब न तो बच्चा था और न ही वह महिला थी. इस बीच पूजा को भी होश आ गयी और वह अपने बच्चे की खोज करने लगी. चारों अफरा तफरी मच गयी.
संचालक पंकज कुमार का कहना है कि अज्ञात महिला शक के दायरे में है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी हई है, नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कर रहे हैं.
रिपोर्ट- पंकज राय
रजनीश नालंदा