9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का हड़ताल 23वां दिन भी जारी

औरंगाबाद : औरंगाबाद में आज 23 दिन भी आशा कार्यकर्ताओं का हड़ताल जारी है। आज आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला के हर प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का घेराव कर प्रदर्शन किया गया। वहीं प्रदर्शन के दौरान स्वास्थ केन्द्र के आउटडोर को आशा कार्यकर्ताओं के द्वार बंद कर दिया गया। मीडिया से बातचीत के दौरान आशा कार्यकर्ताओ ने कहा कि जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तबतक आउटडोर की व्यवस्था बंद रहेगी।

प्रदर्शन के दौरान आशा कार्यकर्ताओं का कहना था की एक तरफ बिहार सरकार तथा केन्द्र सरकार बेटी बचाव और बेटी पढाव की नारा देती है और दूसरे तरफ बेटियों के ऊपर जुर्म किया जा रहा है , यह कहा कि इंसाफ है क्यो की हम सब भी देश की बेटियां नही है,जबकि हम सबो ने सरकार की हर योजना में कांधे से कंधे मिला कर साथ दिया है चाहे वह पोलियो उन्मूलन हो या कोरोना जैसी महा मारी हम सबो ने अपना तथा अपने परिवार का चिंतन किये बिना कोरोना में आगे बढ़कर लोगो के लिए ढाल बनने का काम किया लेकिन बिहार सरकार उसकी भी मजदूरी आज तक नही दे पाई है ,इसलिए हम सब अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर आज 23 दिन भी हड़ताल पर है और जबतक सरकार मेरी मांगे को पूरी नही करती है तबतक यह हड़ताल जारी रहेगा।

दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Share with family and friends: