हजारीबाग: आज कृष्ण बल्लभ आश्रम कांग्रेस मैदान में हजारीबाग ज़िला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव के अध्यक्षता व मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय , कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शहजादा अनवर के उपस्थिती में एकिकृत बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री स्व कृष्ण बल्लभ सहाय के पौत्र आशीष सहाय ने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा की हमलोग के राष्ट्रीय नेता राहुल ग़ांधी के भारत जोड़ो यात्रा से पूरा देश का माहौल बदल रहा है और हर वर्ग के लोग कांग्रेस पार्टी के विचारधारा से जुड़ रहे है और मोहब्बत की दुकान खुल रही है ।आज उसी कड़ी में हज़ारीबाग़ में भी एकिकृत बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व के बी सहाय के पौत्र आशीष सहाय भी कांग्रेस के विचारधारा और सिद्धांतों को अपनाया और पार्टी को मजबूत करने में अपना योगदान देगे ।
इस अवसर कांग्रेस के सदस्यता ग्रहण करने के बाद आशीष सहाय ने कहा कि मै अपने दादा जो एकिकृत बिहार के मुख्यमंत्री स्व कृष्ण बल्लभ सहाय की विरासत को आगे बढ़ाते हुए जनसेवा को अपना कार्य बनाया है । वही उन्होंने कहा की कांग्रेस के एक सिपाही के रूप में अपने जिमेवारी का निर्वहन करूंगा