बक्सर : बक्सर के सांसद व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शनिवार को झारखंड के दुमका जिले के प्रखंड गोपीकांदर के सूरजुडीह पंचायत पहुंचे। जहां स्वागत के दौरान आदिवासी महिला का पैर धोकर आशीर्वाद लिया।
बताते चले की सबका साथ-सबका विकास-सबका सम्मान और सबका विश्वास केंद्र सरकार का लक्ष्य है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा मिल का पत्थर साबित हो रही है। इसके माध्यम से सुदूर आदिवासी इलाकों में ऑन द स्पॉट केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ वंचित लोगों तक पहुंचा जा रहा है। उन्हें योजनाओं का लाभार्थी बनाया जा रहा है।
धीरज कुमार की रिपोर्ट