डिजिटल डेस्क : यूपी के संभल में ASI का सर्वे हुआ पूरा। यूपी के संभल में शनिवार को ASI (भारतीय पुरातत्तव सर्वेक्षण विभाग) की ओर किए जा रहे सर्वे का काम पूरा हुआ। संभल में बीते शुक्रवार को ASI की टीम ने कुल 22 स्थलों का सर्वेक्षण किया। संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने लगातार दूसरे दिन सर्वे का काम जारी रखा।
शनिवार को टीम सबसे पहले कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची। इसके बाद टीम ने मंदिर के पास स्थित कृष्ण कूप का निरीक्षण किया। कृष्ण कूप जामा मस्जिद से कुछ दूरी पर माैजूद है। यह ऊंची दीवारों से घिरा हुआ है।
हफ्ते भर में अपने सर्वे में मिले तथ्यों का रिपोर्ट देगी ASI की टीम
शनिवार को काम पूरा होने के बाद ASI की टीम ने जानकारी दी कि उन्हें रिपोर्ट सौंपने में कम से कम एक हफ़्ते का समय लगेगा। इससे पहले DM संभल डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने मीडिया को जानकारी दी कि आज कुल 22 स्थलों का सर्वेक्षण कार्य पूरा किया गया है।
DM संभल डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि मुख्य रूप से जिन स्थलों का काल निर्धारण किया जाना आवश्यक है, उनका सर्वे पूरा हो चुका है। सर्वे के दौरान पूरे संभल में सुरक्षा का बेहद कड़ा पहरा रहा। संभल में बीते शुक्रवार को शाही जामा मस्ज़िद में जुम्मे की नमाज़ से पहले बाहर भारी सुरक्षा इंतजाम किया गया था।
नमाज़ के लिये आने पर कोई पाबंदी नही थी, लेकिन मस्ज़िद के बाहर PAC, यूपी पुलिस और RAF के जवानों की तैनाती की गई थी। उसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही थी। जामा मस्ज़िद के चारो तरफ मकान के छतों पर भी सुरक्षाकर्मी नज़र बनाए हुए थे।
संभल के SDM ने ASI लखनऊ को सर्वे के लिए किया था अनुरोध, दिया था पत्र..
बीते 14 दिसंबर को संभल के SDM ने ASI लखनऊ निदेशक को पत्र लिख कर जानकारी दी थी कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार संभल में 68 तीर्थ, 19 कूप, 36 पुरे और 52 सराय होने की बात कही थी। उसके बाद संभल में 4 सदस्यीय एएसआई टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। SDM ने ASI से आग्रह किया था कि वो संभल में अपनी एक टीम भेजें और इन स्थलों का काल निर्धारण किया जा सके।
ऐसी मान्यता है कि यहां पर 68 तीर्थ, 19 कूप, 36 पुरे व 52 सराय हैं। अधिकारियों के भ्रमण के दौरान तीर्थ व कूप प्रकाश में आए हैं। ये तीर्थ व कूप धार्मिक और जल संरक्षण के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं। चूंकि ये प्राचीन बताए जाते हैं। इसलिए इनका काल निर्धारण किया जाना धरोहर संरक्षण की दृष्टि से आवश्यक है।
उसी क्रम में एएसआई की चार सदस्यीय टीम बीते शुक्रवार को संभल पहुंची और सर्वे किया। टीम ने शनिवार को भी सुबह से दोपहर तक सर्वे किया।
संभल में पूरा हुए सर्वे के दायरे में आए स्थानों का ब्योरा जानें…
DM संभल डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि संभल का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। 19 कूप और पांच तीर्थों का एएसआई की टीम ने सर्वे किया है। यह सर्वे करीब 9 घंटे तक चला है। अगर आवश्यकता हुई तो टीम को फिर से बुलाया जा सकता है। अभी तक जो भी सर्वे टीम ने किया है, उसके आधार पर रिपोर्ट तैयार होगी। रिपोर्ट आधार अगली कार्रवाई की जाएगी।
संभल में संपन्न हुए जिन 22 तीर्थों और कूपों का ब्योरा जुटाया गया, उनमें चतुर्मुख ब्रह्म कूप, ग्राम आलम सराय, अमृत कूप ,कूप मंदिर, दुर्गा काॅलोनी, अशोक कूप स्थित मोहल्ला हल्लू सराय, सप्तसागर कूप स्थित सर्थलेश्वर मंदिर, मोहल्ला कोट पूर्वी, बलि कूप, कूचे वाली गली, धर्म कूप स्थित हयातनगर, ऋषिकेश कूप स्थित शिव मंदिर, मोहल्ला कोट पूर्वी, परासर कूप स्थित कल्कि मंदिर के पास, मोहल्ला कोट पूर्वी, अकर्ममोचन कूप स्थित संभल कोतवाली के सामने, मोहल्ला ठेर, धरणि बाराह कूप स्थित जामा मस्जिद चौकी के नीचे, मोहल्ला कोट गर्वी, भद्रका आश्रम तीर्थ, होज भदेसरा, स्वर्गदीप तीर्थ/सती मठ, स्थित गांव जलालपुर मोहम्मदाबाद, चक्रपाणि तीर्थ, गांव जलालपुर मोहम्मदाबाद, प्राचीन कूप स्थित एक रात वाली मस्जिद के पास, मोहल्ला कोट गर्वी, प्राचीन कूप स्थित जामा मस्जिद परिसर, मोहल्ला कोट गर्वी, प्राचीन कूप स्थित बाल विद्या मंदिर के सामने, मोहल्ला चमन सराय, प्राचीन कूप स्थित न्यारियों वाली मस्जिद, मोहल्ला खग्गू सराय, प्राचीन कूप स्थित गद्दियों वाला मोहल्ला, कोट पूर्वी, प्राचीन कूप स्थित सेठों वाली गली, मोहल्ला कोट पूर्वी, प्राचीन कूप स्थित एजेंटी चौराहे के पास, मोहल्ला डूंगर सराय, प्राचीन मंदिर व कूप स्थित मोहल्ला खग्गू सराय एवं प्राचीन तीर्थ, शमशान, मंदिर, आर्य कोल्ड स्टोर के पास, अजीजपुर असदपुर शामिल हैं।