Asia Cup IND VS PAK : दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में आज भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। अब भारत को इस मैच को जीतने के लिए और एशिया कप के सेमीफाइनल में जाने के लिए 20 ओवरो में 172 रन बनाने होंगे।
मैच की शुरुआत में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जिसके बाद पाकिस्तान की टीम ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद शानदार शुरुआत दिलाई।
Asia Cup IND VS PAK : शाहीबजादा फरहान ने 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली
पाकिस्तान की पारी की शुरुआत तेज रही, लेकिन इसी दौरान टीम को पहला झटका हार्दिक पांड्या ने दिया जब फखर जमां के रूप में पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा। फखर ने 9 गेंदों में 15 रन बनाए और हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हो गए। उनका कैच विकेटकीपर संजू सैमसन ने शानदार तरीके से लो ग्राउंडेड कैच पकड़कर लिया।
शाहीबजादा फरहान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। सैम अयूब के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रनों को पार्टनरशिप की। इस जोड़ी को शिवम दुबे ने तोड़ा। उन्होने अयूब को अभिषेक शर्मा के हाथो कैच आउट कराकर जोड़ी को तोड़ा। अंत में पाकिस्तान की टीम 171 रन ही बना सकी।
Highlights