पटना : पूरा देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के प्राचीन लालकिले के प्राचीर से ध्वजारोहण किया। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से तिरंगा फहराया।
वहीं आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना सदर अनुमंडल के एएसपी काम्या मिश्रा ने अपने कार्यालय में झंडातोलन किया। साथ ही तिरंगा को सलामी दी। इस अवसर पर कई पुलिसकर्मी भी तैनात रहे। साथ ही सभी तिरंगे को सलामी दी।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट