छपरा : छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में स्थानीय गुरुकुल पब्लिक स्कूल में आयोजित 31वीं जिला शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन छपरा के एएसपी डॉ. राकेश कुमार ने शतरंज खिलाड़ियों के साथ शतरंज खेलकर किया। इस अवसर पर डॉ. राकेश ने कहा कि खेल एक तपस्या है, अतः पूरे मनोयोग से खेलना चाहिए। हार-जीत का बिल्कुल परवाह न करते हुए हमेशा सीखने की प्रवृत्ति होनी चाहिए।
इस अवसर पर जिला शतरंज संघ के कोशाध्यक्ष एवं रिबेल के प्रबंध निदेशक विक्की आनंद ने खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता गुरुकुल के निदेशक डॉ. संजीव कुमार सिंह ने किया जबकि मंच संचालन डॉ. मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शतरंज प्रशिक्षक उपेंद्र कुमार सिन्हा, नेशनल आर्बिटर कुमार शुभम एवं आदित्य नंदन ने अपना सक्रिय योगदान दिया।
मुख्य निर्णायक राष्ट्रीय निर्णायक सनी कुमार सिंह के अनुसार मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे
मोहित कुमार सोनी (2) ने दिव्यांशु वर्मा (1), जैफ हुसैन (2) ने प्रेम कुमार (1), शिवम आनन्द (2) ने रोहन राज (1), शुभंकर (2) ने मानस (1), आदित्य प्रताप (2) ने रुद्रांश (1), सान्या वर्मा (2) ने अलराजी हुसैन (1), अमर (2) ने रोहित (1), अम्बर (2) ने सनी कुमार (1), श्रेया संकल्प (2) ने अमित कुमार (1), रविन्द्र (2) ने आदित्य (1) को और अथर्व (2) ने सूरज कुमार (1) को हराया। संघ के सचिव डॉ. मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन रविवार को अपराह्न 1:30 बजे होगा। इस प्रतियोगिता से चयनित प्रथम चार खिलाड़ी राज्य शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यह भी पढ़े : अपराध की योजना बनाते 4 अपराधी हथियार के साथ हुए गिरफ्तार
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट
Highlights