Assam Kokrajhar Encounter:एनएसएलए सरगना रोहित मुर्मू ढेर , झारखंड Bomb Blast केस का वांटेड आरोपी मारा गया

असम में मुठभेड़ में NSLA सरगना रोहित मुर्मू मारा गया। झारखंड के साहिबगंज और गोड्डा में हत्या, अपहरण और बम ब्लास्ट के 15 केस थे दर्ज।


Assam Kokrajhar Encounter : पूर्वोत्तर भारत में सक्रिय उग्रवादी संगठन नेशनल संताल लिबरेशन आर्मी (NSLA) को बड़ा झटका लगा है। संगठन का मोस्ट वांटेड सरगना रोहित मुर्मू उर्फ इपील मुर्मू असम के कोकराझार जिले में पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया।

मुठभेड़ 24 अक्तूबर की अल सुबह को सलकुट्टी के नदनगुरी क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस और उग्रवादियों के बीच भीषण फायरिंग हुई। इस दौरान रोहित को गोली लगी, जिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Key Highlights:

  • NSLA का मोस्ट वांटेड सरगना रोहित मुर्मू उर्फ इपील मुर्मू पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

  • असम के कोकराझार जिले में 24 अक्तूबर की अल सुबह हुई मुठभेड़

  • आरोपी पर बम ब्लास्ट, अपहरण और हत्या जैसे 15 से अधिक संगीन मामले दर्ज

  • 23 अक्तूबर को सलकुटी और कोकराझार स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक को बम से उड़ाया था

  • मुठभेड़ स्थल से पिस्टल, दो ग्रेनेड, वोटर आईडी और एटीएम कार्ड बरामद

  • साहिबगंज और गोड्डा पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी


Assam Kokrajhar Encounter:

पुलिस को मुठभेड़ स्थल से एक पिस्टल, दो ग्रेनेड, एक वोटर आईडी कार्ड और एटीएम कार्ड मिले हैं। वोटर कार्ड पर पता काचुगांव गरमपुर (कोकराझार) दर्ज था, जबकि एटीएम पर साहिबगंज (झारखंड) का पता अंकित मिला।

रोहित मुर्मू पर साहिबगंज और गोड्डा जिले में आर्म्स एक्ट, रंगदारी, अपहरण और बम विस्फोट से जुड़े 15 से अधिक मामले दर्ज थे। वह 27 जून 2020 को बोरियो के मोतीपहाड़ी में व्यवसायी अरुण साह के अपहरण और हत्या के मामले में भी आरोपी था।

Assam Kokrajhar Encounter:

इसके अलावा, उसने बरहेट थाना प्रभारी हरीश पाठक पर हमला किया था, जिसमें एएसआई चंद्राय सोरेन की गोली लगने से मौत हो गई थी।

23 अक्तूबर 2024 को रोहित और उसके 10 साथियों ने अलीपुर डिवीजन के सलकुटी–कोकराझार स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक को बम से उड़ाया था। इसके बाद वह अपने साथियों के साथ पहाड़ी क्षेत्र में फरार हो गया था। पुलिस ने लगातार तलाशी अभियान चलाया, जिसके दौरान उसकी मौत हुई।

Assam Kokrajhar Encounter:

कोकराझार एसपी पुष्पराज सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में एसडीपीओ और पुलिसकर्मी भी हल्के घायल हुए हैं। फिलहाल, पुलिस रोहित के सहयोगियों की तलाश कर रही है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img