पटना : चार राज्यों की विधानसभा चुनाव का परिणाम आ गया है। जबकि मिजोरम में आज मतगणना हो रही है। चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में तीन जगहों पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। वहीं काग्रेंस की सरकार बनेगी। चार राज्यों की सीटों की बात करें तो छत्तीसगढ़ में बीजेपी (54) और कांग्रेस (35), मध्य प्रदेश में बीजेपी (163) और कांग्रेस (66), राजस्थान में बीजेपी (115) और कांग्रेस (69) जबकि तेलंगाना में कांग्रेस (64), बीएचआरएस (39), बीजेपी (8), एआईएमआईएम (7) और सीपीआई (1) सीटें मिली है।
बता दें कि बीजेपी दो राज्यों में फिर से नई सरकार बनाने जा रही है। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस की नई सरकार बनेगी। वहीं कांग्रेस दो राज्यों में अपनी सरकार गंवा दी है।