Tuesday, October 28, 2025
Loading Live TV...

Latest News

रातू तालाब में उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व संपन्न

रांची के रातू तालाब में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन हुआ। हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और व्रतियों ने सूर्य देवता से सुख-समृद्धि की कामना की।रांची: रांची के रातू तालाब में मंगलवार सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।सूर्योदय के समय तालाब के जल में खड़े होकर व्रतियों ने सूर्य देव को अर्घ्य दिया और अपनी तथा अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। तालाब किनारे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में फल, प्रसाद...

अश्विनी चौबे ने कहा- ‘CM तो सपना है, तेजस्वी कालकोठरी का होगा मुख्य कैदी’

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे ने महागठबंधन द्वारा विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री घोषित किए जाने पर तीखा हमला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा है कि महागठबंधन के लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। बिहार में कोई भी भ्रष्टाचारी, दुराचारी और अपराध से जुड़ा व्यक्ति मुख्यमंत्री नहीं बन सकता। हां, इतना जरूर कहा जा सकता है कि तेजस्वी चुनाव के बाद...

Chas Shooting Case : मामूली विवाद में आर्मी जवान की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Chas Shooting Case : जिले के चास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी स्थित गाय घाट के पास सोमवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब मामूली विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृत युवक की पहचान यदुवंश नगर निवासी लक्ष्मी नारायण यादव के छोटे पुत्र अजय यादव उर्फ सोनू (आर्मी जवान) के रूप में की गई है। Chas Shooting Case - मामूली विवाद में हुई हत्याः प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसा रात लगभग 9 बजे सोनू और कुछ लोगों के बीच मामूली विवाद हो गया था। थोड़ी देर बाद आरोपी अपने साथियों के साथ गाय घाट के...

प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 3 लाख लाभुकों को प्रदान की गई सहायता राशि

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत तीन लाख लाभुकों के बैंक खातों में प्रथम किस्त के रूप में 1200 करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर समाहरणालय सभागार, नवादा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रसारण को दिखाया गया।

10,071 लाभुकों को सहायता राशि हस्तांतरित की गई

नवादा जिले के अंतर्गत आज 10,071 लाभुकों को कुल 40 करोड़ 28 लाख 40 हजार रुपए की सहायता राशि हस्तांतरित की गई। कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी द्वारा छह लाभुकों- गीता देवी, सुनैना देवी, पूजा देवी, प्रमिला देवी, सुनीता देवी एवं सीमा देवी को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। शेष लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रदान किया गया। जिन लाभुकों के आवास निर्माण पूर्ण हो चुके थे, उन्हें चाभी भी सौंपी गई।

योजना की विशेषताएं

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का उद्देश्य राज्य के बेघर एवं कच्चे मकानों में रहने वाले परिवारों को बुनियादी सुविधाओं से युक्त पक्का आवास प्रदान करना है। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को तीन किस्तों में कुल 1.20 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाती है, जिसमें केंद्रांश 60 फीसदी (72 हजार रुपए) और राज्यांश 40 फीसदी (48 हजार रुपए) शामिल है।

यह भी देखें :

मनरेगा के तहत 90 दिनों की अकुशल मजदूरी के रूप में 22,050 रुपए दिए जाते हैं। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है। इस प्रकार लाभुकों को कुल 1,54,050 रुपए की सहायता राशि प्राप्त होती है।

योजना की प्रगति

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत बिहार को 7,90,648 आवासों का लक्ष्य प्राप्त है, जिसमें से 6,75,915 लाभुकों को आवास की स्वीकृति दी जा चुकी है। अब तक 2,44,450 लाभुकों को प्रथम किश्त का भुगतान किया जा चुका है। आज के कार्यक्रम में तीन लाख लाभुकों को प्रथम किस्त के रूप में 1200 करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई। इस योजना के तहत इन परिवारों को कुल 4,621.50 करोड़ रुपए की सहायता राशि प्राप्त होगी।

यह भी पढ़े : 12 सौ करोड़ की सहायता राशि का मुख्यमंत्री ने माऊस क्लिक कर किया एकमुश्त हस्तांतरण

अनिल कुमार की रिपोर्ट

Related Posts

विधानसभा चुनाव को लेकर DM व SP ने किया प्रेसवार्ता, बोले...

विधानसभा चुनाव को लेकर DM व SP ने किया प्रेसवार्ता, बोले निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारियां पूरी  नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों...

Nawada Crime: मिर्जापुर मोहल्ले में घर से लाखों की चोरी, सोने-चांदी...

Nawada Crime: नवादा शहर के मिर्जापुर मोहल्ला में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया।...

चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, नवादा व रजौली के...

पटना : विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को बड़ा झटका लगा है। चुनाव से पहले नेताओं का इस्तीफा का दौर जारी...
152,000FansLike
25,100FollowersFollow
628FollowersFollow
655,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel