जानिए झारखंड में कब से कब तक रहेगा सूर्य ग्रहण, बन रहा दुर्लभ संयोग

गोड्डा : पंचांग के मुताबिक साल 2022 का आखिरी और दूसरा सूर्य ग्रहण

25 अक्टूबर को लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण आंशिक / खंड सूर्य ग्रहण है.

इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल 2022 को लगा था.

काफी खास है सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण एक ऐसी घटना है जिसका विज्ञान से लेकर धर्म और ज्योतिष में भी बहुत ज्यादा महत्व होता है.

साल 2022 का अंतिम सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर मंगलवार को होगा.

यानी दीपावली के ठीक अगले दिन. ऐसा दुर्लभ संयोग कई दशकों में एक बार बनता है.

यह आंशिक सूर्य ग्रहण होगा जो भारत में दिखाई देगा. धार्मिक और ज्योतिष नजरिए से यह ग्रहण काफी खास होगा.

जानिए कहां कब रहेगा सूर्य ग्रहण

पंडित नितेश कुमार मिश्रा के अनुसार आंशिक सूर्यग्रहण 25 अक्टूबर मंगलवार को आइसलैंड में दोपहर 2ः29 से शुरू होगा और शाम 6ः32 पर अरब सागर में समाप्त होगा. भारत में इसकी शुरुआत शाम लगभग 4ः22 से होगी और सूर्यास्त के साथ ही यह समाप्त हो जाएगा. झारखंड में यह ग्रहण शाम 4ः42 से शुरू होगा और 5ः15 पर समाप्त हो जाएगा. गोड्डा में यह आंशिक सूर्य ग्रहण की शुरुआत शाम 4ः42 से होगी और इसका समापन 5ः06 पर हो जाएगा.

सूर्य ग्रहण पर ये जानना है बहुत जरूरी

पंडित नितेश मिश्रा के मुताबिक इस बार यह सूर्य ग्रहण स्वाति नक्षत्र एवं तुला राशि पर लग रहा है. सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण शुरू होने के 12 घंटे पहले प्रारंभ हो जाता है. भारत में सूर्य ग्रहण की शुरुआत शाम 4ः22 से हो रही है ऐसे में इसका सूतक सुबह 4ः22 से आरंभ हो जाएगा. इस अवधि में मंदिरों में प्रवेश करना, मूर्ति स्पर्श करना, भोजन करना व यात्रा करना वर्जित है. बालक, वृद्ध व रोगी अति आवश्यक होने पर फलाहार ले सकते हैं. ग्रहण काल में दान, जप तथा मंत्र सिद्ध करने का विधान है.

खगोलीय जानकारों के अनुसार जब धरती सूरज की परिक्रमा करती है और चंद्रमा धरती की परिक्रमा करता है. जब सूर्य और धरती के बीच चंद्रमा आ जाता है तो सूर्य की रोशनी को कुछ समय के लिए ढक देता है, इसी घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है.

आंशिक सूर्य ग्रहण: पूर्वाेत्तर भारत में नहीं दिखेगा

यह सूर्य ग्रहण देश के पश्चिमी एवं उत्तरी हिस्सों में देखा जा सकेगा. लेकिन पूर्वाेत्तर भारत में यह सूर्य ग्रहण नहीं दिखेगा. क्योंकि इस क्षेत्र में यह सूर्य ग्रहण सूर्यास्त के बाद लगेगा. भारत में यह ग्रहण उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, लेह लद्दाख, जम्मू, श्रीनगर, गुजरात, राजस्थान, और पश्चिमी मध्य प्रदेश में यह ग्रहण दिखाई देगा. उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मुंबई, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, कर्नाटक मे कुछ ही देर के लिए यह ग्रहण दिखाई देगा. भारत के अलावा यह सूर्य ग्रहण उत्तरी हिंद महासागर,पाकिस्तान, अफगानिस्तान, यूरोप, पूर्वाेत्तर अफ्रीका, दक्षिण पश्चिम एशिया, और अटलांटिक में दिखाई देगा.

रिपोर्ट: प्रिंस

Share with family and friends: