शाम ढलते ही रंगीन पानी लेते हैं सीएम नीतीश के करीबी

Nalanda-रंगीन पानी की तड़प पूर्व केन्द्रीय मंत्री और जदयू नेता आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी पर बड़ा हमला बोला है. आरसीपी सिंह ने कहा है कि कहां है बिहार में शराबबंदी? युवाओं की बात तो छोड़िये, शाम ढलते ही मुख्यमंत्री के करीबी भी रंगीन पानी की खोज में निकल पड़ते हैं. इ शराबबंदी बेकार की बात है.

शाम ढलते ही CM Nitish के करीबियों में जाग उठती है रंगीन पानी की तड़प

दरअसल आरसीपी सिंह रहुई और नुरसराय के दर्जनों गांवों में जन सम्पर्क अभियान चला रहे थें. इसी क्रम में वे डीहरा, कादीबिगहा, धमौली, देवविगहा, दोसुत, बीवीपुर, किसमीरीचक, कोरनावां, हड़ौल ,बुधौल, निरपुर ,बेलसर , अतरामचक, चरूईपर , नुरसराय बजार, संगतपर नूरसराय, चंडासी, अलधन्ना और दूसरे गांवों का दौरा कर रहे थें.

इसी जनसम्पर्क यात्रा के दौरान उनसे यह सवाल दागा गया था.

जिसके जबाव में उन्होने कहा कि लड़कों की बात तो छोड़िए

मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द सुबह-शाम तक रहने वाले नेता भी बिहार से बाहर जाते ही रंगीन पानी का सेवन करते हैं.

बिहार में भी वह इसकी खोज करते रहते हैं. भाजपा में जाने के सवाल पर उन्होने कहा कि

वह पहले भी एनडीए के साथ काम कर चुके हैं.

फिलहाल उनका ध्यान अपने कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित करने का है.

उसके बाद ही वह कोई निर्णय लेंगे.

रिपोर्ट-रजनीश

सफाई कर्मियों को दें भगवान का दर्जा- डॉ रामेश्वर उरांव

Share with family and friends: