डिजिटल डेस्क : Delhi में आतिशी ने CM पद से दिया इस्तीफा…। Delhi विधानसभा चुनाव 2025 में AAP (आम आदमी पार्टी) की करारी हार के बाद CM आतिशी ने रविवार को अपना CM पद से इस्तीफा सौंप दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, Delhi की सीएम आतिशी आज सुबह करीब 11 बजे राज निवास पहुंचीं और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
चार महीने Delhi की CM रहीं आतिशी…
बता दें कि पिछले साल सितंबर में अरविंद केजरीवाल के CM पद से इस्तीफा देने के बाद आतिशी CM बनी थीं। उन्होंने 21 सितंबर को शपथ ली थी। वह करीब चार महीने से Delhi की CM हैं। Delhi विधानसभा के इस चुनाव में AAP की बुरी हार हुई है।
Delhi की CM आतिशी अपने आवास से निकलीं। उन्होंने राज निवास जाकर अपना इस्तीफा सौंप दिया। बीते कल दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में 70 में से 48 सीटें जीतकर भाजपा ने 27 साल बाद Delhi की सत्ता में वापसी की जबकि AAP चौथी बार Delhi में सत्ताशीन होने से चूक गई।
AAP की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, ‘हम बहुत आभारी हैं कि Delhi के लोगों ने हमें 10 साल तक काम करने का मौका दिया और हमने काम किया। हम भी लोगों के जनादेश को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं और हमें उम्मीद है कि भाजपा लोगों के लिए काम करेगी। हम रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते रहेंगे।’
![अमित शाह की फाइल फोटो](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%85%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%A4-%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B9-%E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%95%E0%A5%81%E0%A4%82%E0%A4%AD.jpg?resize=493%2C309&ssl=1)
अमित शाह के आवास पहुंचे जेपी नड्डा, भाजपा ने बुलाई विधायकों की बैठक
इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में Delhi का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर चर्चा हो सकती है।
इसी के साथ Delhi भाजपा ने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। ये बैठक शाम 5 से शुरू होगी। बैठक लोकसभा वाइज होगी, जिसमें दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, प्रभारी बैजयंत पांडा एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष मौजूद रहेंगे।
Delhi भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘Delhi के लोगों ने बदलाव के लिए वोट दिया है, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के लिए वोट दिया है। हमने अपने संकल्प पत्र में जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करेंगे। Delhi को विकसित राजधानी बनाएंगे।
..इंडिया गठबंधन नाम की कोई चीज नहीं बची है, ये सब स्वार्थी लोग हैं…आतिशी को आत्मचिंतन करना चाहिए कि जब उनकी पार्टी के बड़े नेता चुनाव हार गए तो उन्हें सोचना चाहिए कि किस बात का जश्न मनाना है।’
![दिल्ली में भाजपा को मिली जीत के बाद पीएम मोदी का अंदाज](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A5%8D%E0%A4%B2%E0%A5%80-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%AA%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A5%80-%E0%A4%9C%E0%A5%80%E0%A4%A4-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%A6-%E0%A4%AA%E0%A5%80%E0%A4%8F%E0%A4%AE-%E0%A4%AE%E0%A5%8B%E0%A4%A6%E0%A5%80-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%85%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%9C.jpg?resize=696%2C517&ssl=1)
Delhi में भाजपा की बैठकों के बीच बोले प्रवेश वर्मा – पिता के अधूर काम मेरे संकल्प…
भाजपा में शुरू हुई बैठकों के दौर के बीच नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा के विजयी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘मेरे पिता का जीवन मेरे लिए प्रेरणा है। उनके अधूरे काम मेरे संकल्प हैं। जिस तरह से दिल्ली की जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है, दिल्ली के सभी विधायक पीएम मोदी के विजन के मुताबिक दिल्ली को संवारने का काम करेंगे।
…दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है और इस जीत का श्रेय उन्हें जाता है। पूरा दिल्ली देहात बदहाल है क्योंकि सत्ता में रहने वाली पार्टियों ने इसे नजरअंदाज किया।
…अब यहां की जनता जानती है कि काम होगा। हमारी सरकार ने गुजरात में साबरमती रिवरफ्रंट बनाया और जिस तरह से पीएम मोदी ने कल कहा, यमुना हमारी प्राथमिकता होगी’।