गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को 6 दिनों की रिमांड, एटीएस कोर्ट ने दी मंजूरी

रांची. एटीएस को गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को 6 दिनों की रिमांड की मंजूरी कोर्ट से मिली है. रिमांड के लिए एटीएस ने कोर्ट में आवेदन दिया था. रांची एटीएस के स्पेशल कोर्ट में एटीएस ने रिमांड पीटिशन दाखिल कर अमन श्रीवास्तव की 15 दिनों की रिमांड की मांग की थी. एटीएस के दलील के बाद अदालत ने अमन श्रीवास्तव  से पूछताछ के लिए एटीएस को 6 दिनों की रिमांड की मंजूरी दी है.

मुंबई से गिरफ्तार अमन श्रीवास्तव पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना है. अमन का संबंध कई बड़े लोगों से होने की बात सामने आ रही है. जिनमें कुछ अफसर और राजनेता शामिल हैं. पूछताछ में उनके नाम भी सामने आ जाएंगे. झारखंड पुलिस के लिए अमन श्रीवास्तव एक बड़ी चुनौती बना हुआ था.

कोयला, पत्थर, बॉक्साइट माइनिंग से लेकर ट्रांसपोटिंर्ग, टेंडर, कन्स्ट्रक्शन तक से जुड़े कारोबारियों और कंपनियों के बीच अमन श्रीवास्तव का टेरर कायम रहा है. मर्डर, गैंगवार, आगजनी और गोलीबारी की सैकड़ों वारदात को उसके गिरोह के अंजाम दिए हैं. यह गिरोह बड़े पैमाने पर आर्म्स की सप्लाई भी करता रहा है.

Share with family and friends: