एटीएस ने कार्रवाई करते हुए भोला पांडेय गिरोह के दो हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एटीएस की टीम ने रविवार को राजधानी के पुंदाग ओपी क्षेत्र में छापेमारी कर गिरोह के अपराधी पतरातू निवासी सुभाष कुमार सिंह उर्फ बाघा और मोहम्मद इरशाद को गिरफ्तार किया है.
बीते महीने रामगढ़ जिले के पतरातू में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के विधायक प्रतिनिधि राजकिशोर बिदिका बाउरी की हत्या और हरदेव निर्माण फायरिंग मामले में दोनों शामिल थे. एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि पुंदाग इलाके में गिरोह के दो अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में जुटे हैं.
एटीएस की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से मोबाइल समेत कई अन्य सामान बरामद हुए हैं.
आरा: लूटकांड में वांछित कुख्यात अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार