रांची: संचालक और स्टाफ पर हमला – किशोरगंज चौक पर एक गुट के 70- 80 लोगों ने एक साथ शनिवार की रात पौने नौ बजे के करीब प्रीति स्वीट्स के संचालक लाल रुद्रदीप नाथ शाहदेव और उनके स्टाफ मनोज यादव पर हमला कर दिया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये.
Highlights
घटना के बाद दोनों को सजाया गया शाहदेव के सिर में चार टांके लगे हैं, जबकि मनोज यादव को पेट में चोट लगी है, उन्होंने खून की उल्टी को है, इस मामले में प्रीति स्वीटस के संचालक लाल रुद्रदीप नाथ शाहदेव ने कोतवाली थाना में लिखित शिकायत की है.
इसमें अकरम, दानिश व खालिद सहित 70- 30 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया इस मामले में थाना में मौजूद किशोरगंज के दुकानदारों ने कहा कि घटना के विरोध में वह लोग रविवार को दुकान बंद कर सकते हैं.
मिठाई दुकान के संचालक और स्टाफ पर हमला
मामले में दूसरे थाना में शिकायत किये जाने की बात सामने नहीं आयी है, एफआईआर की प्रक्रिया जारी थी, बिल्डर की कार में स्कूटी को टक्कर के बाद विवाद हुआ, फिर होटल संचालक से मारपीट घटना के में बनाया जाता है कि गत 8-20 बजे किशोर चौक पर हिंदी थाना क्षेत्र निवासी बिल्डर नीलेश लाल ने अपनी बैगनआर कार सड़क किनारे खड़ी कर रखी थी.
इसी दौरान स्कूटी सवार युवक ने कार में धक्का मार दिया. इसे लेकर संबंधों पक्षों में थोड़ी कहासुनी हुई फिर प्रीति स्वॉट्स के संचालक और स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.