असामाजिक तत्व ने होंनदगा ग्राम में देवी मंडप के पिंड तोड़ा
लोहरदगा : जिले से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश का मामला सामने आया है.
किसको प्रखंड के ग्राम होंनदगा में असामाजिक तत्व ने देवी मंडप के पिंड को तोड़ दिया.
देवी मंडप के पिंड तोड़े जाने की बात रविवार की सुबह गांव में आग की तरह फैल गई.
जिसके बाद गांव के लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी.
सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने: ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को दी सूचना
गांव वालों के पता करने पर चला कि ये घटना रात को ही अंजाम दिया गया है.
परंतु बात सुबह-सुबह पता चली. जिसके बाद गांव के लोग छानबीन में जुट गए और प्रशासन को भी खबर पहुंचा दी. वहीं जिले से एसडीओ अरविंद कुमार लाल, एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, किसको थाना प्रभारी सहित दल बल के साथ सभी पदाधिकारी पहुंच गए.

पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
गांव वालों ने पुलिस को बताया कि छानबीन पर पता चला कि 25 वर्षीय राम किशोर साहू पिता बुधराम साहू ने रात में ही घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद पुलिस ने फौरन राम किशोर साहू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं यह बात भी सामने आई है कि राम किशोर साहू नशे की हालत में रहता है और थोड़ा दिमागी संतुलन भी ठीक नहीं है.

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने: एसडीओ ने मामले को कराया शांत
इसके बाद एसडीओ ने मामले को शांत कराते हुए देवी मंडप में फिर से पूजा-अर्चना चालू करवा दिया. फिलहाल गांव में संप्रदायिक सौहार्द बना हुआ है. गांव वालों का कहना है कि किसी तरह का तनाव अब नहीं है. दोषी का पकड़े जाना और पुलिस की सक्रियता को ग्रामीणों ने तारीफ की. फिलहाल गांव में किसी तरह का मतभेद या तनाव नहीं है सब शांतिपूर्ण है.
रिपोर्ट: दानिश
Highlights