Punjab में पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ की कोशिश, BSF ने किया नाकाम

Punjab

अमृतसर: अमृतसर में भारत पाकिस्तान सीमा पर बॉर्डर पार करने की अवैध कोशिश में जवानों ने एक घुसपैठिया को मार गिराया। मामला अमृतसर के गांव रतन खुर्द के समीप की है जहां बॉर्डर पर लगे फेंसिंग को पाकिस्तान की तरफ से एक व्यक्ति अवैध तरीके से पार करने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ के जवानों ने उसे बार बार रुकने का कई बार इशारा किया लेकिन वह नहीं रुका जिसके बाद जवानों ने गोली चला दी।

गोली लगने से घुसपैठिये की मौत हो गई। बीएसएफ ने जब शव की तलाशी ली तो उसके पास से 270 पाकिस्तानी करंसी बरामद हुआ। बीएसएफ ने शव को घरिंडा थाना पुलिस को सौंप दिया जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई। फ़िलहाल घुसपैठिये की पहचान और घुसपैठ का कारण पता नहीं चल सका है। फ़िलहाल बीएसएफ और स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-      एक Railway Station ऐसा भी, वर्ष में मात्र 15 दिन रूकती है ट्रेन

Punjab Punjab

Punjab

Share with family and friends: