पटना: जदयू विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता अतुल कुमार अनजान के निधन की खबर को अत्यंत दुखदाई बताया है। उन्होंने कहा कि उनके निधन के बाद देश ने एक प्रखर और किसान नेता को खो दिया है। अतुल अंजान जी का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। जिनकी उंगली को पकड़कर समाज और राजनीति को समझा, लोगों के बीच रहकर, लोगों के लिए, लोगों के साथ खड़ा रहना सीखा आज उनका साथ छूट गया।
Highlights
उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन कमिटी के सदस्य के तौर पर उनके किए गए काम को आज भी देश याद कर रहा है। उन्होंने कहा कि अतुल कुमार अनजान ना केवल एक प्रखर वक्ता थे बल्कि सार्वजनिक मंचों पर तार्किक ढंग से अपनी बातों को रखते थे। पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि उनके असायमिक निधन से निश्चित तौर पर राजनीतिक जगत में एक शून्यता आ गई है।
यह भी पढ़ें- LALU YADAV आरक्षण सिर्फ अपने परिवार को पहुंचा रहे हैं-सम्राट चौधरी
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
ATUL ANJAN ATUL ANJAN ATUL ANJAN
ATUL ANJAN