Aurangabad में करंट लगने से ऑटो चालक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Aurangabad

औरंगाबाद: औरंगाबाद में विद्युत प्रवाहित पोल के संपर्क में आने से एक ऑटो चालक की मौत हो गई। घटना औरंगाबाद के रफीगंज थाना के समीप की है जहां एक ऑटो चालक की मौत विद्युत् प्रवाहित पोल की चपेट में आने से हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान रफीगंज थाना क्षेत्र के सांथुआ गांव निवासी निर्भय सिंह के रूप में की गई।

लोगों ने बताया कि मृतक किसी तरह से बिजली के पोल में सट गया और पोल में बिजली प्रवाहित थी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। लोगों ने बताया कि घटना के बाद आसपास के लोगो ने आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित हो कर लोगों ने सड़क जाम कर दिया और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही के कारण मौत होने की बात कह कर मुआवजे की मांग करने लगे।

घटना की जानकारी मिलने के बाद अंचलाधिकारी भारतेंदु सिंह, रफीगंज थाना की एसआई कविता कुमारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया और जाम खत्म करवाया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अंचलाधिकारी भारतेन्दु सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया कि सरकार की तरफ से दी जाने वाली उचित सहायता राशि मृतक के परिजनों को उपलब्ध कराया जाएगा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- KK Pathak का रोका गया वेतन, जानें क्या है वजह…

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Aurangabad Aurangabad Aurangabad

Aurangabad

Share with family and friends: