बोकारो : शहर के एलोरा होटल के पास रविवार को दो वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में ऑटो चालक बुरी तरह जख्मी हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर थाना ले आयी तथा घटना की जांच की जा रही है.
मौके पर मौजूद जमादार अमरजीत सिंह ने बताया कि टक्कर ऑटो एवं कार के बीच हुई है. दोनों गाड़ियां विपरीत दिशा से आ रही थी. उन्होंने बताया कि ऑटो चालक गम्भीर रूप से घायल हैं. जिसे स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भेज दिया है. दोनों गाड़ियों को जब्त कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्ट : चुमन कुमार
जहानाबाद : मालगाड़ी की टक्कर से ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे, 2 घंटे तक बाधित रहा रेल परिचालन
एक बोतल में नप गया जमादार, महंगी पड़ गई अंगूर की बेटी की चाहत


