धनबाद: जिले में सड़क जाम से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है। स्टेशन रोड स्थित बस स्टॉप को 3 सितम्बर से बंद किया गया। शहर में दूरदराज से आने वाले बसों का रूट भी निर्धारित किया गया है। ऑटो चालक, मालिक और ऑटो यूनियन से जुड़े लोगों के साथ जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय में एक बैठक की गई। जिसमें शहर समेत जिले के तमाम क्षेत्रों में चल रहे ऑटो से संबंधित लिस्ट परिवहन कार्यालय में सामने रखा गया। जिस आधार पर जिले को कई क्षेत्रों में बांटा गया है। इस क्रम में शहर में आने वाले 6 रूटों का निर्धारण हुआ है। महज 2500 ऑटो ही शहर में प्रवेश कर पाएंगे। जिसमें प्रशासन द्वारा तय किए गए स्थान से सीमित संख्या में ऑटो प्रवेश होने से ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी। जाम की समस्या से निपटने के लिए कई महीनों से प्रशासन और ऑटो से जुड़े लोगों के साथ लगातार बैठक हो रही थी। बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा होने के बाद 16 सितंबर से ऑटो चालकों को उनका रूट चार्ट दिया जाएगा। जिसके तहत ऑटो का परिचालन प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट पर किया जायेगा।
रिपोर्ट- राज कुमार