पटना : अगर आप राजधानी पटना आते हैं और ऑटो पर सवार होते हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि ऑटो लिफ्टर गैंग आपको दिनदहाड़े लूट सकता है। दरअसल, पुलिस के लाख कोशिशें के बावजूद ऑटो लिफ्टर गैंग का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। विजयादशमी के बाद कारोबार शुरू करने के नियत से पटना पहुंचे औरंगाबाद के आलू कारोबारी से ऑटो लिफ्टर गैंग ने एक लाख रुपए उड़ा लिए।
दरअसल, पटना जंक्शन पर यह आलू कारोबारी ऑटो पर गांधी मैदान जाने के लिए पहुंचा था लेकिन बीच रास्ते में ही ऑटो लिफ्टर गैंग ने उसके पॉकेट से एक लाख उड़ा लिए। ऑटो लिफ्टर गैंग का शिकार यह यात्री कोतवाली थाने पहुंचा जहां उसने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन में जुटी है।
यह भी पढ़े : प्रतिमा विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों ने जमकर मचायी उत्पात
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट