फ्लैट की सरकारी दर में औसतन 10 फीसदी की वृद्धि

रांची: जमीन, मकान और फ्लैट की सरकारी दर में औसतन 10 फीसदी की वृद्धि की गयी है. संशोधित दर के प्रस्ताव पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को अपनी सहमति प्रदान कर दी.

नयी दर एक अगस्त से प्रभावी होगी. नयी दर में मौजा और वार्ड को समायोजित करने के कारण कई मौजा के रेट में भारी वृद्धि हुई है. मसलन कांके का चौड़ी मौजा नगर निगम से बाहर था, इसलिए वहां के जमीन की कीमत 1.20 लाख प्रति डिसमिल थी.

जबकि, इस बार चौड़ी मौजा को नगर निगम के वार्ड-2 में शामिल किया गया है, जिसके कारण यहां के जमीन की कीमत 375 फीसदी बढ़ गयी है. अब यहां जमीन की दर प्रति डिसमिल 4.50 लाख रुपये हो गयी है.

इधर, भीट्ठा मौजा के जमीन की कीमत 2.80 लाख प्रति डिसमिल थी, जो बढ़कर 4.50 लाख रुपये प्रति डिसमिल हो गयी है. इसी प्रकार फ्लैट के कीमत में भी वृद्धि की गयी है.

सबसे अधिक वृद्धि सीरम मौजा के फ्लैट की कीमत में हुई है. पहले यह मौजा वार्ड-48 में था, तो फ्लैट की कीमत 2,800 रुपये प्रति स्क्वायर फीट थी, जो अब बढ़ कर 4,000 रुपये प्रति स्क्वायर फीट हो गयी है. इस तरह यहां पर लगभग 33 फीसदी की वृद्धि हुई है.

Share with family and friends: