नशा मुक्ति दिवस को लेकर सैंडिस कंपाउंड से निकाली गई जागरूकता रैली

नशा मुक्ति दिवस को लेकर सैंडिस कंपाउंड से निकाली गई जागरूकता रैली

भागलपुर : नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आज जिला प्रशासन भागलपुर एवं भारत स्काउट गाइड भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में सेंडिस कंपाउंड भागलपुर से पूर्वाहन 10 बजे नशा जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को जिलाधिकारी भागलपुर एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। नशा जागरूकता रैली सैंडिस कंपाउंड भागलपुर से निकलकर तिलकामांझी चौक होते हुए पुनः सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में समाप्त हुई। इस अवसर पर स्काउट/गाइड के छात्र-छात्राओं के द्वारा नशा जागरूकता से संबंधित बैनर तख्ती एवं बहुत सारे रंगीन झंडे के साथ नारा भी लगाया गया। जिला संस्था भारत स्काउट और गाइड भागलपुर के 150 स्काउट/गाइड/रोवर/रेंजर एवं संस्था के पदाधिकारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में भाग लिया।

कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला सचिव प्रवीण कुमार झा, जिला संगठन आयुक्त विपिन कुमार सिंह, झुनझुनवाला बालिका उच्च विद्यालय भागलपुर की गाइड कैप्टन प्रेरणा भारती, मारवाड़ी पाठशाला इंटर स्कूल भागलपुर के स्काउट शिक्षक आशिक अनुपम, रोवर शिवम कुमार, उदय भारती, रेंजर विद्या कुमारी, सिमरन, श्वेता कुमारी, सोनाली भारती और रौशन खातून के साथ-साथ क्राइस्टचर्च बालिका उच्च विद्यालय भागलपुर, सरयू देवी मोहनलाल बालिका इंटर विद्यालय मीरजानहाट भागलपुर, दुर्गा चरण उच्च विद्यालय भागलपुर, झुनझुनवाला आदर्श बालिका उच्च विद्यालय भागलपुर और मारवाड़ी पाठशाला भागलपुर के स्काउट/गाइड ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

यह भी पढ़े : तेज रफ्तार का कहर, सड़क दुर्घटना में विवाहिता की मौत

यह भी देखें :

विभूति सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: