Sunday, August 3, 2025

Related Posts

विश्व अंगदान दिवस के मौके पर पूर्णिया में निकाली गई जागरूकता रैली, SP ने उड़ायी गुब्बारा

पूर्णिया : विश्व अंगदान दिवस के मौके पर पूर्णिया के आरएन साह चौक से जिला स्कूल तक जागरूकता रैली निकाली गई। पूर्णिया के एसपी स्वीटी सहरावत ने गुब्बारा उड़कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर जिले के कई चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता, महिलाएं और बच्चे इस जागरूकता रैली में शामिल हुए। इस दौरान सभी कोई अपने हाथो में बैलून और अंग दान को लेकर कई पंपलेट लिए हुए थे। मौके पर एसपी स्वीटी सहरावत ने दधिचि देहदान समिति के द्वारा अंग दान देह दान के कार्यो की काफी सराहना की।

आदमी के निधन के बाद उनके शरीर का सारा अंग बेकार हो जाता है – दधिचि देहदान समिति

वहीं दधिचि देहदान समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. एके गुप्ता ने कहा कि आदमी के निधन के बाद उनके शरीर का सारा अंग बेकार हो जाता है। ऐसे में अगर लोग अंगदान करें तो वह दूसरे लोगों के काम में आ जाता है। खासकर, अगर कोई आंख का दान करता है तो उसमें पूरा आंख नहीं बल्कि उसका एक छोटा सा हिस्सा कॉर्निया निकाला जाता है। इससे दूसरे को रोशनी मिलती है। इसलिए लोगों को बढ़-चढ़कर अंगदान करना चाहिए। जहां मरणोपरांत भी लोग नेत्र के जरिए जीवित रह सकते हैं।

यह भी देखें :

बिहार में महागठबंधन की जीत राहुल गांधी के कारण होगी – सांसद पप्पू यादव

पूर्णियां सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया में कहा कि बिहार में महागठबंधन की जीत राहुल गांधी के कारण होगी। जो हमेशा सच बोलते हैं। राहुल गरीबों के हक की बात, जातीय जनगणना की बात और अल्पसंख्यक की सुरक्षा के लिए सवाल करते हैं। ये संविधान की सुरक्षा की बात करते हैं। इसलिए जनता को राहुल गांधी पर पूरा विश्वास है। पप्पू यादव ने कहा कि उड़ीसा की नाबालिग लड़की की मौत सबूत है कि बीजेपी की सरकार जहां होगी वहां महिला कभी सुरक्षित नहीं रह सकती है। बिहार में भी कई घटना इसका गवाह है। एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड के बयान पर कहा कि देखिए हम सभी भारतीय सनातनी हैं, सनातन प्रेम का नाम है। साध्वी प्रज्ञा के बयान पर कहा कि आखिर किस पर विश्वास करें। कभी कहता है कि मोहन भागवत का नाम लो कभी किसी का। कांग्रेस नेता मणिशंकर के बयान पर पप्पू ने कहा कि यह बताएं कि पहलगाम घटना के बाद इजराइल को छोड़ कर कौन देश भारत के मदद में खड़ा हुआ, कोई नहीं।

बिहार में महागठबंधन की जीत राहुल गांधी के कारण होगी – सांसद पप्पू यादव

यह भी पढ़े : पूर्णिया पुलिस ने 25 लाख के स्मैक के दो तस्कर को पकड़ा…

श्याम नंदन की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe