Ramgarh : जिले के प्रखंड डाड़ी के होसिर में शिव मंदिर के समक्ष कल रविवार को सुबह 10 बजे से क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों बेरोजगारी, अभाव, प्रदूषण, भ्रष्टाचार को लेकर एक बैठक में रणनीति बनेगी. यह बातें होसिर के समाजसेवी अजाद राईन ने प्रेस अभियान देते हुए कही.
Highlights
Ramgarh : बेरोजगार युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इलाका प्रदूषण के चपेट में है. हर तरफ भ्रष्टाचार फैल रहा है. इसकी रोकथाम और आंदोलन के लिए एक मजबूत कमेटी का गठन किया जाएगा. जिसमें आम जनमानस, समाजसेवी व अन्य सदस्य शामिल होंगे. इससे क्षेत्र का भविष्य और दशा बदलने की ओर कदम बढ़ाने का प्रयास किया जाना है.
रविकांत की रिपोर्ट–