Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

पटना में गूंजेगी वीरता की गाथा, 23 अप्रैल को मनाया जाएगा बाबू कुंवर सिंह विजयोत्सव

पटना : स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के 167वें विजयोत्सव का भव्य आयोजन 23 अप्रैल को पटना के विद्यापति भवन में किया जाएगा। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन सारण विकास मंच द्वारा किया जा रहा है। जिसमें देशभक्ति, वीरता और सांस्कृतिक चेतना का संगम देखने को मिलेगा। इस आयोजन की जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई। जिसमें आयोजन समिति के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार सिंह और संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उद्घाटन करेंगे और मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

बाबू वीर कुंवर सिंह न केवल एक वीर योद्धा थे, बल्कि सामाजिक समरसता के प्रतीक भी थे – सुनील कुमार सिंह

डॉ. सिंह ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह न केवल एक वीर योद्धा थे, बल्कि सामाजिक समरसता के प्रतीक भी थे। 80 वर्ष की आयु में भी उन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ मोर्चा खोलकर यह सिद्ध कर दिया कि दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्रप्रेम के आगे कोई भी शक्ति टिक नहीं सकती। कार्यक्रम में वीर कुंवर सिंह के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी, जिसमें लोकनृत्य कलाकार सृष्टि शांडिल्य और गायक उदय नारायण सिंह अपनी प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित भी किया जाएगा। संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 23 अप्रैल को विद्यापति भवन सिर्फ एक मंच नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक पुनर्जागरण का केंद्र बनेगा। जहां बिहार की मिट्टी से निकले एक महानायक की गाथा नई पीढ़ी तक पहुंचेगी।

यह भी पढ़े : ‘महागठबंधन की बैठक तो हुई लेकिन नहीं चुना गया नेता’

यह भी देखें :

स्नेहा राय की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe