हेमंत, यह रिश्ता क्या कहलाता है? पूछ रहे हैं बाबूलाल

Ranchi- अमित अग्रवाल के साथ रिश्तों पर बवाल-

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से

अमित अग्रवाल के साथ अपने रिश्तों का खुलासा करने को कहा है.

 बाबूलाल ने कहा है कि अमित अग्रवाल की हैसियत का अन्दाजा इससे लगाया जा सकता है

कि वह कांके रोड सीएम आवास में भी ठहरा करता था.

मतलब साफ है कि अमित अग्रवाल का सीएम हेमंत से अच्छे तालुकात हैं.

अमित अग्रवाल के साथ नजदीकियों पर बवाल

बाबूलाल ने कहा कि आईडी को उनके मोबाइल के सारे  डिटेल्स की जांच करनी चाहिए.

यह भी पता लगाना चाहिए कि वह कौन कौन अफसर थें जो अमित अग्रवाल के संपर्क में थें.

आईडी को इन अफसरों से पूछताछ करनी चाहिए.

बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य में अफसर टूल्स की तरह इस्तेमाल किये जा रहे हैं.

अधिकारी सिर्फ वसूली में लगे हुए हैं.  यही कारण है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो रही है.

आए दिन चोरी डकैती हत्या होती हैं, बहू बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है, बेटियां जलायी जा रही है.

  जब तक अधिकारियों के उपर रिस्पांसिबिलिटी फिक्स नहीं होगा,

अपराध पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता.  

राज्यपाल से हेमंत सोरेन को बर्खास्त करने की अपील

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस्तीफे का  मांग करते हुए उन्होंने कहा कि  यदि हेमंत सोरेन के पास थोड़ी भी  नैतिकता है तो अपना इस्तीफा देना चाहिए, उन्होंने राज्यपाल से भी मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने की अपील की.  

Share with family and friends: