रांची. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य की कानून-व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। मरांडी ने दावा किया है कि पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता और कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के बीच सांठगांठ कर एक संगठित अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक सिंडिकेट संचालित किया जा रहा है।
मरांडी के अनुसार, इस गिरोह की आपराधिक गतिविधियां न केवल राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावित कर रही हैं, बल्कि देश की राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी खतरा उत्पन्न करती हैं। इसी मुद्दे को लेकर उन्होंने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के महानिदेशक को पत्र लिखकर इस कथित आपराधिक नेटवर्क की व्यापक और गहन जांच की मांग की है।
बाबूलाल मरांडी ने NIA को लिखा पत्र
इसकी जानकारी देते हुए बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के सांठगांठ में संगठित रूप से अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक सिंडिकेट का संचालन किया जा रहा है, जिसकी गतिविधियां न केवल राज्य की कानून-व्यवस्था बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा करती हैं। आज इसी मुद्दे पर NIA महानिदेशक को पत्र लिखकर इस गिरोह की व्यापक जांच की मांग की।
Highlights

