झारखंड दौरे पर पीएम मोदी के सुरक्षा में चूक मामले में बाबूलाल मरांडी का आया बयान…

रांचीः पीएम मोदी के झारखंड दौरे के दौरान राजधानी रांची में सुरक्षा में हुई चूक मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार पर टिप्पणी की है। बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री की गाड़ी के ठीक सामने किसी व्यक्ति का अचानक से आ जाना सुरक्षा की भारी चूक है।

22Scope News

हमारा देश पहले भी कई बड़े हादसे देख चुका है, ऐसे भी यह चूक नज़रंदाज़ के योग्य बिलकुल भी नहीं है। हेमंत जी इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जाँच की जाये क्योंकि जो राज्य अपने प्रधानमंत्री को ढंग से सुरक्षा नहीं दे सकता वो आम आदमी को क्या सुरक्षा देगा।

ये भी पढ़ें- झारखंड दौरे पर पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित

जानिए क्या था मामला

पीएम मोदी झारखंड दौरे के दौरान जब सुबह में बिरसा मेमोरियल जा रहे थे उसी वक्त राजधानी के कचहरी स्थित रेडियम रोड के पास अचानक पीएम के काफिले के सामने एक महिला आ गई थी। जिसके कारण वहां पीएम की सुरक्षा में मौजूद सुरक्षाकर्मियों एवं पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

सुरक्षाकर्मियों के अनुसार वह महिला पुलिसकर्मियों को चकमा देकर अचानक से पीएम के काफिले के सामने आ गई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने उस महिला को हिरासत में ले लिया था।

ये भी पढ़ें-ठ महापर्व के अवसर पर यूथ विंग के द्वारा 11 रुपए में किया गया पूजन सामग्री का वितरण

Share with family and friends: