Monday, August 4, 2025

Related Posts

कई सीटों पर हार के बाद बोले Babulal-कांठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ता है

रांची – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने हरमू स्थित काव्या होटल में नवनिर्वाचित सांसदों के अभिनंदन समारोह में कहा कि तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है जिससे हम सभी काफी खुशी हैं।

एनडीए गठबंधन ने आंध्रप्रदेश में जीत हासिल किया है अगर आप देखेंगे तो पूरे देश में या झारखंड में जितनी सीट पर जीत दर्ज करना था उसको हम नहीं जीत पाए। जीते हुए सीट हार गए हैं लेकिन तब भी लोकसभा सीट के नाते 9 सीटों पर जीत हासिल किया है।

50 सीटों पर हमने लीड हासिल किया है

विधानसभा स्तर पर देखें तो 50 सीटों पर हमने लीड हासिल किया है। जनता और कार्यकर्ताओं को इस जीत के लिए बधाई देते हैं। हार की समीक्षा बड़े स्तर पर होगी, अलग-अलग स्तर पर होगी इसके लिए आगे समय निर्धारित किया जायेगा।

आगे उन्होंने कहा कि हमारी हार कहां-कहां चूक हुई है इसपर समीक्षा होगी। 5 एसटी सीट पर हार को लेकर बाबूलाल ने कहा उस क्षेत्र में जाएंगे प्रमंडल और बूथ वाइज समीक्षा करेंगे। विपक्ष के दुष्प्रचार पर बाबूलाल ने कहा कि कांठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ता है।

आदिवासी समाज और अन्य समाज के लोगों से भी मिलेंगे और उनसे बात करेंगे। उनसे जानने की कोशिश करेंगे कि हमसे क्या तकलीफ है क्या नाराजगी है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe