बलियावी का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा- जो विधायक जनता में फेल है वही शराबबंदी का कर रहा विरोध

पटना : बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद नीतीश सरकार ने शराबबंदी कानून की समीक्षा की थी. उसके बाद से शराबबंदी कानून पर जारी सियासत थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक के बाद एक सत्ताधारी पार्टी और विपक्षी पार्टी का बयान कर रही है. वहीं बीजेपी विधायक के शराबबंदी की फिर से समीक्षा करने वाली बयान पर सियासत गरमा गयी है. बीजेपी विधायक के बयान पर जदयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने बड़ा बयान दिया है.

जदयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि जो विधायक जनता में फेल है वही शराबबंदी का विरोध कर रहे हैं और इसे फेल बता रहे हैं. बलियावी ने कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि सरकार की चाबी जैसे-जैसे टाइट हो रही है तो कुछ विधायक बौखला गए हैं. कुछ लोग नशे में होकर बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी और बीजेपी अगर कोई फिक्सिंग मैच खेल रहा है तो वह खेलें, लेकिन अब शराबबंदी कानून वापस नहीं होने वाला है.

बता दें कि बेगूसराय के भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुंदन सिंह ने शराबबंदी कानून का विरोध किया था. बीजेपी विधायकों के बयान के बाद अब जनता दल यूनाइटेट ने भी पलटवार किया है. बलियावी ने कहा है कि ऐसे लोगों का नोटिस नहीं लेना चाहिए.

जेडीयू के एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल पर तंज कसते हुए कहा कि हमको लगता है कुछ लोग नशे में बहुत कुछ बोलते रहते हैं. अब ये जांच का विषय है कि ये लोग नशा करने के बाद बोलते हैं या पहले बोलते हैं. बलियावी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

रिपोर्ट : शक्ति

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *