Ramgarh: शरद पूर्णिमा के अवसर पर जिले के कोयला क्षेत्र गिद्दी ‘ए’ दुर्गा मंडप परिसर में सोमवार देर शाम बांग्ला समाज की ओर से पारंपरिक कोजागोरी लोक्खी पूजा का आयोजन किया गया। यह पूजा लगातार 26वें वर्ष संपन्न की गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ हिस्सा लिया।
कोजागोरी लोक्खी पूजा में सुख समृद्धि की कामना :
ब्राह्मण गौतम बनर्जी ने यजमान हेमंत गोस्वामी के साथ विधिवत मंत्रोच्चारण कर माता लोक्खी (लक्ष्मी) की पूजा-अर्चना संपन्न कराई। पूजा के उपरांत भोग निवेदन, पुष्पांजलि और आरती की गई। महिला भक्तों ने दिनभर उपवास रखकर मां को फल, फूल, मिष्ठान्न, खोई, दूध, बताशा और पेड़ा अर्पित किया साथ ही परिवार और समाज में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
धूमधाम से मनाया कोजागोरी लोक्खी पूजा:
पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि 1999 से यह पूजा लगातार जारी है। इस वर्ष 20 क्विंटल खिचड़ी भोग तैयार किया गया। जिसे भक्तों के बीच वितरित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने भी हिस्सा लिया और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। नन्हे कलाकारों ने मां लोक्खी के पंडाल के सामने रंग-बिरंगी रंगोलियों से वातावरण को और भी भव्य बना दिया।
मौके पर उपस्थित रहे:
पूजा समिति के अध्यक्ष रंजीत कोनार, सचिव विष्णु मजूमदार, कोषाध्यक्ष सजल जोश, सदस्य दिलीप दत्ता, काजल दत्ता, विनायक भट्टाचार्य, काजल सेन, उदय शंकर भट्टाचार्य, प्रशांत मंडल, भास्कर गोस्वामी, रामबाबू, सपन सरकार समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।
रिपोर्टः रविकांत (रामगढ़)
Highlights