Sheikh Hasina की गिरफ्तारी को रेड कार्नर नोटिस जारी करेगा बांग्लादेश, तैयारी जोरों पर

शेख हसीना की फाइल फोटो

डिजीटल डेस्क : Sheikh Hasina की गिरफ्तारी को रेड कार्नर नोटिस जारी करेगा बांग्लादेश, तैयारी जोरों पर। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री Sheikh Hasina की गिरफ्तारी के लिए वहां की अंतरिम सरकार की छटपटाहट अब बढ़ गई है।

बांग्लादेशी अंतरिम सरकार के कानूनी सलाहकार आसिफ नजरूल ने रविवार को इस संबंध में अहम बयान देकर सभी का ध्यान आकृष्ट किया है।

आसिफ नजरूल ने बिना Sheikh Hasina का नाम लिए हुए कहा कि – ‘बीते जुलाई-अगस्त महीने में देश में नरसंहार कर जो भाग गए हैं, उनकी गिरफ्तारी को हम इंटरपोल की मदद से रेड कार्नर नोटिस जारी करने जा रहे हैं’।

बांग्लादेशी सरकार का ऐलान – बहुत जल्द जारी होगा रेड कार्नर नोटिस

बांग्लादेश के मौजूदा अंतरिम सरकार के कानून मंत्रालय को संभाल रहे कानूनी सलाहकार आसिफ नजरूल ने इसी बयान में आगे और भी अहम बाते कहीं।

आसिफ नजरूल ने कहा कि – ‘देश में नरसंहार कर भागने वालों की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल से रेड कार्नर नोटिस जारी करने का काम बहुत ही जल्दी होने वाला है। …देश में नरसंहार कर भागने वाले कहीं भी छिपे हों, हम उन्हें गिरफ्तार कर वापस बांग्लादेश लाने के लिए हरसंभव सर्वोच्चम प्रयास करेंगे’।

शेख हसीना की फाइल फोटो
शेख हसीना की फाइल फोटो

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंटरपोल के रेड कार्नर नोटिस की होती है अहमियत…

बता दें कि इंटरपोल के माध्यम से रेड कार्नर नोटिस जारी किए जाने का तात्पर्य होता है कि इंटरपोल से सभी सदस्य देशों को सतर्क कर दिया जाना ताकि संबंधित व्यक्ति की जानकारी होते ही उसके खिलाफ यथोचित कार्रवाई की जाए। इंटरपोल में सतर्कता संबंधी कई रंग के संदेश होते हैं।

इनमें से रेड यानी लाल रंग वाला कार्नर नोटिस के तहत भगोड़े आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित देश को लौटाना होता है। रेड कार्नर नोटिस जारी होने के बाद सभी सदस्य देशों की सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियां संबंधित आरोपी के बारे में पुख्ता जानकारी जुटाकर उसे हिरासत में लेकर संबंधित देश को लौटाने की प्रक्रिया में जुटते हैं।

शेख हसीना की फाइल फोटो
शेख हसीना की फाइल फोटो

बांग्लादेश से अपदस्थ होने के बाद से ही पूर्व प्रधानमंत्री Sheikh Hasina भारत की शरण में…

बीते 5 अगस्त को बांग्लादेश में मचे उपद्रव, हिंसा और आगजनी के बीच चुनिंदा स्वजनों तक सुरक्षित बांग्लादेश छोड़कर  निकलीं तत्कालीन प्रधानमंत्री  Sheikh Hasina ने भारत में शरण ली थी। भारत में तब सामयिक तौर पर Sheikh Hasina को अपने यहां शरण दी थी।

बीते अक्टूबर में भारती विदेश मंत्रालय ने बयान भी दिया था कि निजी सुरक्षा कारणों से निवर्तमान बांग्लादेशी प्रधानमंत्री Sheikh Hasina भारत में आई हैं और यहीं पर सुरक्षित रह रही हैं। उसके बाद से भारत सरकार की ओर से ऐसी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है कि निवर्तमान बांग्लादेशी प्रधानमंत्री Sheikh Hasina ने भारत छोड़ दिया है या भारत में ही रह रही हैं।

Share with family and friends: