बंगाल में ठिकाना बना रहे बांग्लादेशी आतंकी संगठन वाले, हुआ खुलासा

सांकेतिक तस्वीर

डिजिटल डेस्क :  बंगाल में ठिकाना बना रहे बांग्लादेशी आतंकी संगठन वाले, हुआ खुलासा। बांग्लादेश में अशांति और समर्थन का लाभ उठाकर भारत के सीमावर्ती राज्यों विशेषकर पश्चिम बंगाल में ठिकाना बना रहे हैं। इस बारे में केरल से हाल ही में आतंकी संगठन के गिरफ्तार 8 सदस्यों से जारी पूछताछ में खुफिया एजेंसियों ने सनसनीखेज खुलासा किया है।

बताया जा रहा है कि बांग्लादेश से सटे राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा आदि में आतंकियों ने स्लीपर सेल को सक्रिय कर दिया है। इनमें भी पश्चिम बंगाल को सबसे आतंकी संगठनों ने अपने सदस्यों को छुपाने के लिए सबसे महफूज मानते ही गतिविधियां बढ़ाई हैं। पश्चिम बंगाल के झारखंड से सटे इलाकों के मार्फत आतंकी संगठन के ये सदस्य भारत के विभिन्न हिस्सों में स्लीपल माड्यूल तैयार करने में जुटे हैं।

बांग्लादेशी आतंकी संगठनों के निशाने पर है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ…

केरल से गिरफ्तार 8 आतंकियों से हुई पूछताछ में भारतीय खुफिया अधिकारियों के कई सनसनीखेज तथ्य हाथ लगे हैं। अपरिहार्य सुरक्षा कारणों से समस्त ब्योरा न साझा करते हुए करते खुफिया एजेंसियों ने इतना पुष्ट किया है कि भारत में सक्रियता बढ़ाने में मशगूल आतंकी संगठनों के निशाने पर मुख्य रूप से हिंदूवादी और राष्ट्रवादी मजबूत संगठन को तहस-नहस करना है।

इस क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुख्य रूप से निशाने पर है। केरल से गिरफ्तार और झारखंड के निकट पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में ठिकाना बनाने वाला आरोपी आतंकी  मोहम्मद शाब शेख ने भी बाकायादा भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को इसे तस्दीक भी किया है। बताया है कि  उसका टारगेट आरएसएस और हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों को निशाना बनाना था।

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

गिरफ्तार बांग्लादेशी आतंकी का बंगाल से लेकर यूपी के नोएडा और केरल में मिला कनेक्शन, जांच जारी

गिरफ्तार बांग्लादेशी आतंकी  मोहम्मद शाब शेख के भारत में  मूवमेंट के बारे में भी कई चौंकाने वाली जानकारियां सुरक्षा एजेंसियों को हाथ लगी हैं। बताया जा रहा है कि यही मोहम्मद साद सदी उर्फ मोहम्मद शाब शेख बांग्लादेश में सक्रिय अलकायदा के शाखा संगठन ‘अंसारुल्ला बांग्ला’ के सदस्यों में से एक है।

शाब शेख प्रतिबंधित आतंकी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के मोहम्मद फरहान इसराक जसीमुद्दीन का काफी करीबी रहा है और उसे स्लीपर सेल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके लिए मोहम्मद शाब कोलकाता और मुर्शिदाबाद में अपना ठिकाना बनाया था।

पूछताछ कर रही भारतीय जांच एजेंसियों को गिरफ्तार इस आरोपी आतंकी ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल से झारखंड के रास्ते यूपी में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पास नोएडा में ठिकाने बनाने की फिराक में गया था।

कुछ समय तक इसने नोएडा में एक पुलिस स्टेशन के एक खाली इलाके में बुर्के की दुकान भी चलाई। लेकिन जब वहां काम नहीं चला और इसकी दाल ज्यादा नहीं गली तो यह केरल की ओर काम की तलाश के बहाने खिसका।

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

आतंकी  मोहम्मद शाब शेख के बंगाल वाले ठिकाने से एजेंसियों को मिली चौंकाने वाले दस्तावेज और जानकारियां…

गिरफ्तार आरोपी बांग्लादेशी आतंकी मोहम्मद साद सदी उर्फ मोहम्मद शाब शेख के बारे में सुरक्षा एजेंसियों को चौंकाने वाली जानकारियों के साथ ही दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। यह 10 साल पहले बिना किसी दस्तावेज के अवैध तरीके से बांग्लादेश से भारत में आया था। फिर यहां ठिकाना बना लिया। साथ ही इसने फर्जी आधार कार्ड से लेकर वोटर कार्ड बनवा लिये।

बाकायदा इस आरोपी आतंकी शाब शेख ने अपना नाम न सिर्फ मतदाता सूची में दर्ज करवाया बल्कि इसका अपना आधार कार्ड भी बना है। इस आरोपी आतंकी शाब शेख का नाम पश्चिम बंगाल के  मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में है।

बांग्लादेश का रहने वाला शाब शेख करीब 10 साल से खिदिरपुर क्षेत्र के केदारतला गांव में रहता था। गिरफ्तार इस आतंकी ने बताया कि यहां वह लंबे समय से अपने चाचा के घर पर रह रहा था।

Share with family and friends: