जनवरी महीने में 24, 25 और 26 तारीख को लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। चौथा शनिवार, रविवार और गणतंत्र दिवस के कारण अवकाश रहेगा।
Bank Holiday Alert: नया साल शुरू होते ही बैंक छुट्टियों को लेकर आम लोगों के लिए जरूरी जानकारी सामने आई है। जनवरी महीने में लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे, जिससे शाखाओं में होने वाले कामकाज पर अस्थायी असर पड़ेगा। हालांकि डिजिटल बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी।
जनवरी में 24, 25 और 26 तारीख को लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे
24 जनवरी को चौथे शनिवार का अवकाश रहेगा
25 जनवरी को रविवार और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी
बैंक शाखाओं से जुड़े कामकाज तीन दिन तक प्रभावित रहेंगे
एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी
चौथा शनिवार और रविवार से शुरू होगा अवकाश
नियमों के अनुसार देशभर में बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहता है। जनवरी महीने में चौथा शनिवार 24 जनवरी को पड़ रहा है। इस दिन सभी सरकारी और निजी बैंक बंद रहेंगे। इसके अगले दिन 25 जनवरी को रविवार होने के कारण बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी।
गणतंत्र दिवस पर रहेगा राष्ट्रीय अवकाश
लगातार दो दिन के अवकाश के बाद 26 जनवरी को भी बैंक नहीं खुलेंगे। इस दिन देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है, जो एक राष्ट्रीय अवकाश होता है। इस वजह से बैंक लगातार तीसरे दिन भी बंद रहेंगे।
डिजिटल बैंकिंग से नहीं होगी ज्यादा परेशानी
हाल के वर्षों में डेबिट कार्ड, एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं के विस्तार से बैंकिंग प्रणाली में बड़ा बदलाव आया है। ऐसे में बैंक शाखाएं बंद रहने के बावजूद आम लोगों को नकद निकासी और डिजिटल लेनदेन में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। हालांकि चेक क्लियरेंस, पासबुक अपडेट और शाखा से जुड़े जरूरी कार्य तीन दिनों तक प्रभावित रह सकते हैं।
Highlights

